चंडीगढ़/गुरकिरपा ब्यूरो/ 8 /जनवरी 2025
पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत संगरूर जिले के ब्लॉक मूनक स्थित ब्लॉक विकास एवं पंचायत कार्यालय में तैनात पंचायत सचिव पृथ्वी सिंह को 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। इस मामले में क्षेत्रीय उपनिदेशक, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा, पटियाला के कार्यालय में तैनात ऑडिट इंस्पेक्टर दविंदर बांसल को भी नामजद किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजीलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को गांव महां सिंह वाला, मूनक निवासी गुरविंदर सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है, जो कि पूर्व सरपंच का पति है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि उक्त पंचायत सचिव ने गांव महां सिंह वाला की पंचायत द्वारा पिछले कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों का ऑडिट कराने के बदले 20,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी और कहा था कि यह रिश्वत ऑडिट इंस्पेक्टर दविंदर बांसल के साथ साझा की जानी है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसमें आरोपी पंचायत सचिव को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पंचायत सचिव पृथ्वी सिंह और ऑडिट इंस्पेक्टर दविंदर बांसल के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे जांच जारी है।