गुरकिरपा ब्यूरो

चंडीगढ़/ अक्टूबर /16/2024

श्री हरमोहिंदर सिंह लक्की प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस ने महर्षि भगवान दयावान वाल्मीकि जयंती पर उन्होंने सभी बाल्मिक समाज के अनुयायियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  सामाजिक समरसता का आह्वान करते हुए कहा की जात-पात का भेदभाव खत्म कर देना चाहिए और सबको समानता का अधिकार मिले इसके लिए हमें समाज को जागृत करना होगा सभी दलितों को एकजुट होने और बाल्मीकि  के बताए हुए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी और कहा कि अपने अधिकार  के लिए संघर्ष करते रहना चाहिए और रामायण में विश्वास रखकर स्वस्थ तथा भय  मुक्त  समाज का निर्माण करने के लिए सभी को अपना पाना योगदान देना चाहिए। भगवान वाल्मीकि जी का संदेश सदा के लिए सार्थक है तथा जब तक दुनिया रहेगी भगवान वाल्मीकि जी का नाम अमर रहेगा  उन्होंने कहा सभी दलितों को एकजुट होने और वाल्मीकि जी के रास्ते पर चलने की  प्रेरणा दी

श्री कुलदीप कुमार महापौर ने वाल्मीकि जी के संदे कहा कि वाल्मीकि जी के संदेश को घर-घर तक पहुंचना है। हम सब का उद्देश्य समाज के पिछड़े गरीब दलित लोगों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर तैयार रहना होगा।  वाल्मीकि जी का संदेश घर-घर तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है। और कहा कि आप निर्णायक लड़ाई व संघर्ष करते हुए बाबासाहेब के संविधान की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होना होगा तभी हम बाबा साहेब के संविधान की रक्षा और सुरक्षा कर  पाएंगे और कहा कि सभी को एकजुट  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी

श्री सुनील बोध ने बताया कि भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा सेक्टर 32 से शुरू होकर विभिन्न सेक्टरों  से होते हुए झांकियां भगवान वाल्मीकि की पालकी,डॉ अंबेडकर,की झांकियों के इलावा धर्म गुरु श्री दर्शन  रत्न रावण जी,श्री मुकेश अनार्य,श्री गुरु बाल ब्रजाचार्य मनसा बाबा, गुरू बाबा मलकीत नाथ जी ने भी सभी भक्तों को वाल्मीकि जी के रास्ते पर चलने का आवाहन किया। और सेक्टर 25 में  भव्य सामरोह पहुंची और सभी वाल्मीकि जी के शब्दकीर्तन किया गया और भक्तजनों को देसी घी के हलवा और लंगर का आयोजन भी किया गया।

शोभायात्रा में मुख्या रूप से ,गीता राम, समय सिंह, लव कुमार,राजिंदर कुमार नीटू,श्री सुनील बोध,सतीश मचल,रवि आदिवाल,मीनू देवी,राजिंदर मकवाना,सुरिंदर कुमार तुषामंड, रामवीर सुदाई, अमित अटवाल, विनोद घावरी, विजय लोहारा,धर्मवीर राणा, बंटी गहलोत, रवींद्र लोहट आदि शामिल

शेयर